डीडीहाट(पिथौरागढ़)। डीसीए की ओर से संचालित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जल संस्थान क्रिकेट क्लब ने कनालीछीना को हराकर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की।सोमवार को जीआईसी डीडीहाट के खेल मैदान में आयोजित डॉ. लीलाधर भट्ट चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मुकाबले में कनालीछीना क्रिकेट क्लब और जल संस्थान क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए कनालीछीना की टीम 15 ओवर में सात विकेट पर 99 रन पर आउट हो गई। जल संस्थान की टीम ने 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। निर्णायक भूमिका में मनोज टकवाल, लवप्रीत रहे।