आर्चीज के
पहले गाने 'सुनो' ने
शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान,
बोनी कपूर और
दिवंगत श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को पहली
बार पर्दे पर लेकर आया है। फिलहाल
जोया अख्तर की सिरीज
की शूटिंग चल रही है। फिल्म निर्माता पिछले कुछ दिनों से मॉरीशस में है। वहीं
फिल्म की स्टार कास्ट हाल ही में ऊटी में थी और रिपोर्ट्स की माने तो आर्चीज टीम
जुलाई के अंत में मुंबई में एक गाने की शूटिंग करेगी।
मीडिया रिपोर्ट
के अनुसार
इस गाने की शूटिंग
के लिए जोया अख्तर ने अपने पसंदीदा कोरियोग्राफर बॉस्को और सीजर को चुना है। बता दें कि बॉस्को और सीजर ने जोया के लिए जिंदगी
ना मिलेगी दोबारा में सेनोरिटा सहित कई हिट फिल्मों को कोरियोग्राफ किया है। इतना
ही नहीं
गाने को एक
क्लासरूम सेट अप में शूट किया जाएगा,
जिसमें सभी यंग
स्टार किड्स को यूनिफॉर्म पहने हुए देखा जा सकेगा।
गाने की
शूटिंग मुंबई के उपनगर गोरेगांव के एक स्टूडियो में की जाएगी। इसके लिए आर्चीज की
टीम मई के महीने में ऊटी में रिहर्सल कर रही थी। दरअसल रिहर्सल शेड्यूल के दौरान सुहाना खान ने अपना
22वां बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था। बता दें कि फिल्म में मिहिर आहूजा, डॉट,
युवराज मेंडा और
वेदांग रैना भी हैं।