Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Sep 2021 7:49 am IST


खुशियों की सवारी के लिए मिली तीन एंबुलेंस


हरिद्वार। महिला अस्पताल को तीन खुशियों की सवारी एंबुलेंस मिल चुकी है। 108 एंबुलेंस की तरह 102 नंबर पर कॉल कर खुशियों की सवारी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। जच्चा-बच्चा को महिला अस्पताल से घर ले जाने और लाने के लिए इन खुशियों की सवारी गाडियों का उपयोग किया जा रहा है। जिले भर की महिलाएं इस सेवा का लाभ उठाकर खुशी जाहिर कर रही हैं। महिला अस्पताल में तीन खुशियों की सवारी ने आठ सिंतबर से कार्य शुरू कर दिया है। पूरे जिले में यह सेवा एक साथ शुरू होने के कारण अस्पताल में कुछ जच्चा-बच्चा को खुशियों की सवारी के लिए घंटों का इंतजार भी करना पड़ रहा है। सीएमएस राजेश गुप्ता ने बताया कि महिला अस्पताल में तीन खुशियों की सवारी ने कार्य शुरूकर दिया है। जच्चा-बच्चा 102 नंबर पर कॉल कर खुशियों की सवारी का निशुल्क लाभ प्राप्त कर सकते हैं।