DevBhoomi Insider Desk • Mon, 21 Mar 2022 1:50 pm IST
चमोली :पुलिस एकादश ने पत्रकार इलेवन को हराया
पुलिस मैदान में रविवार को पुलिस एकादश और पत्रकार इलेवन के बीच आयोजित मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में पुलिस क्लब ने सात विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच पुलिस टीम की ओर से नरेंद्र कोठियाल रहे। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी भेंट की।टॉस जीतकर पत्रकार इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन टीम के खिलाड़ी पुलिस के गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके और टीम निर्धारित 15 ओवर में मात्र 116 रन ही बना पाई। इसके जवाब में पुलिस एकादश के खिलाड़ियों ने मैदान में उतरते ही छक्के और चौकों की बौछार लगा दी। पुलिस के खिलाड़ियों ने मात्र 7 ओवर में ही सात विकेट से मैच जीतकर विनर ट्रॉफी अपने नाम की। पुलिस की ओर से रविकांत सेमवाल ने चार छक्के और पांच चौके की मदद से 50 रन बनाए। पुलिस टीम की शानदार बल्लेबाजी के चलते सातवें ओवर में ही मैच संपन्न हो गया। मैन ऑफ द मैच नरेंद्र कोठियाल रहे जबकि उद्दीयमान खिलाड़ी का खिताब शिवम पोखरियाल, बेस्ट क्षेत्ररक्षण का खिताब मनोज बिष्ट और बेस्ट बैट्समेन रविकांत सेमवाल रहे। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र रावत, रजपाल बिष्ट, क्रिकेट टीम के कप्तान प्रमोद सेमवाल, जगदीश पोखरियाल, पुष्कर चौधरी, राजा तिवारी, लक्ष्मण राणा, विमल लिंगवाल, पुलिस उपाधीक्षक (ऑपरेशन) नताशा सिंह, सीओ धन सिंह तोमर, विमल प्रसाद आदि मौजूद थे।