Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Oct 2023 5:43 pm IST


मालदेवता कॉलेज में एनएसयूआई ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के नए छात्रसंघ संविधान का विरोध किया


आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में एनएसयूआई इकाई ने श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंक कर नए छात्रसंघ संविधान का विरोध किया । एनएसयूआई के छात्रनेता सक्षम के नेतृत्व में प्राचार्या के माध्यम से ज्ञापन सौंपा, जिसमें लिंगदोह समिति ने नियमों के अनुसार ही चुनाव संपन्न करवाने की मांग रखी गई ।

इस अवसर पर शशांक सिंह, नन्दन गौनिया, पवन मैंदोली, नासिर,जयदीप,चेतन श्रेया,दीपशिखा,कनिष्क,अंकित,आर्यन, कृष्णकांत,राहुल,भूमिका आदि मौजूद रहे।।