Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Aug 2022 9:30 pm IST

मनोरंजन

क्या तारक मेहता के टप्पू उर्फ राज अनादकट ने छोड़ दिया शो? जानिए एक्टर ने क्या कहा


टीवी कॉमेटी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 13 साल से लोगों को हंसाते हुए आ रहा है। इस शो की शुरुआत साल 2008 से हुई, तब से लेकर अभी तक यह शो घर-घर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

यहीं नहीं इस शो के कई ऐसे किरदार हैं जो दर्शकों के दिलों पर राज कर रह हैं। वहीं इनमें से कई स्टार्स न शो छोड़ दिया और अभी कुछ के छोड़ने की अटकलें तेज हो गई है। खबर है कि जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी के ऑन-स्क्रीन बेटे टप्पू यानी राज अनादकट के भी शो छोड़ने की अटकलें तेज हो गई है।

इस बीच राज अनादकट ने शो छोड़ने पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं, साथ ही फैंस के बीच एक सस्पेंस भी क्रिएट कर दिया है। एक इंटरव्यू में राज ने बताया कि, “जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि, मैं सस्पेंस बनाने में बहुत अच्छा हूं। मुझे सस्पेंस बनाना पसंद है और मैं वास्तव में इसका आनंद ले रहा हूं।” 

एक्टर ने आगे कहा, “ये खबरें मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं करती हैं। मुझे यह भी लगता है कि, जब भी समय सही होगा, सभी को इसके बारे में पता चल जाएगा। मैं सस्पेंस नहीं तोड़ना चाहता।” आपको बता दें कि बहुत जल्द राज का पहला म्यूजिक एल्बम रिलीज होने वाला है। इस एल्बम का टाइटल ‘सॉरी सॉरी’ है।