बेरीनागः बरसात के मौसम में भी बेरीनाग में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. बेरीनाग तहसील मुख्यालय से महज 8 किमी दूरी पर स्थित उडियारी बैंड कस्बा क्षेत्र में लोगों को पीने का पानी मिल रहा है. जिसके उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. जबकि, व्यापारियों ने भी दिनभर दुकानें बंद रखी.दरअसल, आज पेयजल समस्या को लेकर ग्राम प्रधान उडियारी दीपा देवी के नेतृत्व में महिलाएं सड़कों पर उतरी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना था कि एक ओर जल जीवन मिशन योजना से हर घर तक पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है तो वहीं उडियारी बैंड क्षेत्र के लोगों को पानी से वंचित किया गया है. जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.महिला मंगल दल की अध्यक्ष ममता महरा ने कहा कि चार महीने पहले भी ग्रामीणों ने पेयजल की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन के साथ चक्का जाम किया था. उस दौरान जल निगम और प्रशासन ने अप्रैल महीने तक पूरे गांव में पेयजल सुविधा सुचारू करने की बात कही थी, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी उडियारी बैंड क्षेत्र में घरों में पेयजल लाइन तक नहीं बिछाई गई.उन्हें बरडगाड़ चौकोड़ी उडियारी पेयजल योजना से वंचित रखा हुआ है. उनका कहना है कि बरसात के मौसम में भी उन्हें पानी के भटकना पड़ रहा है. वो धारे नौलों से पेयजल आपूर्ति को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द पेयजल की सुविधा नहीं दी गई तो वो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.