पौड़ी: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में गढ़वाल मंडल सिरमौर रहा है। बोर्ड की दोनों परीक्षाओं में गढ़वाल मंडल के परीक्षार्थी टॉपर सूची में दिख रहे है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल एमएस बिष्ट ने बताया कि मंडल से हाईस्कूल में टिहरी जिले के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल ने टॉप किया तो वहीं इंटर में हरिद्वार जिले के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर की छात्रा दिया राजपुत ने टॉप किया। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के सभी टॉपर को बधाई देते हुए बताया कि 12वीं की ऑलवेर परीक्षा में मंडल से रुद्रप्रयाग जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। रुद्रप्रयाग जिले का इंटर का परीक्षा परिणाम 91.90 फीसदी रहा। मंडल के सातों जिलों में 12वीं परीक्षा में 41 छात्र-छात्राओं ने जबकि हाईस्कूल परीक्षा में 68 छात्र-छात्राओं ने टॉप मेरिट में जगह बनाने सफलता हासिल की।