हरिद्वार ।कृष्णानगर स्थित मेयर कैंप कार्यालय पर 35 महिलाओं ने मेयर अनिता शर्मा की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ली। मेयर प्रतिनिधि सुमित भाटिया, संगम शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं को फूल माला पहनाकर मेयर ने कांग्रेस में शामिल किया। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार से महिलाएं बहुत नाराज़ हैं। दिनों दिन महंगाई बढ़ती जा रही है जिसका पूरा असर महिलाओं की रसोई पर पड़ता है। बीजेपी सरकार ने कभी भी गरीब लोगो को लाभ नहीं पहुंचाया। मेयर प्रतिनिधि नीतू बिष्ट ने कहा कि महिलाओं का सम्मान कांग्रेस में है। कांग्रेस शासन में महिलाओं को पूरा सम्मान मिलता है। भविष्य में अधिक से अधिक महिलाएं कांग्रेस में शामिल होंगी।
कांग्रेस में शामिल होने वाली ललिता तनेजा ने कहा कि मेयर अनिता शर्मा द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। प्रत्येक वार्ड में स्वयं जाकर नाले सफाई, दवाई छिड़काव, फोगिंग, साफ सफाई करवाती हैं। उनसे प्रभावित होकर ही कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया। कांग्रेस में शामिल होने वालो में विरवती, लीला देवी, सतलेश, सितम वती, मुन्नी देवी, शिवानी, भगवान दई, फुलवती, रिंकी, सोनी, प्रभावती, सविता, मुनेश, रानी, रुक्मणि, सरसो, तारो, नीलम, सुदेश, रघविरी, द्रौप्ति, रेशमा, कुंता, अमरो, शिमला, सुशीला, ममता, आरती, राधा, वंदना, रश्मि, स्वाति, सुषमा, सुमन आदि शामिल हैं। इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, दिनेश वालिया, सुनील कुमार, मनोज जाटव, जगदीप असवाल, वसीम सलमानी, सतेंद्र वशिष्ठ, विशाल राठौर, देवेश गौतम आदि उपस्थित थे।