बागेश्वर। पदोन्नति समेत आठ सूत्री मांगों के लिए वन आरक्षी और वन बीट अधिकारियों का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। डीएफओ कार्यालय परिसर में एकत्र कर्मियों ने मांगों के लिए नारेबाजी करने के साथ धरना दिया। उन्होंने कहा कि सरकार और वन विभाग जायज मांगों को पूरा नहीं कर रहा है। मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर गीता तिवारी, कविता रावत, मनोज कुमार आर्या, केवलानंद पांडे, गंगा राम, अल्का टम्टा आदि बैठे।