दबंग खान के भाई सोहेल खान के घर पर बीते दिन बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा था। हिंदी सिनेमा की कई दिग्गज हस्तियां उनके घर पर मेहंदी सेरेमनी अटैंड करने के लिए पहुंची थी। दरअसल चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे और डैनी पांडे की बेटी अलाना पांडे की शादी से पहले की रस्में सोहेल खान के घर पर आयोजित की गईं। बता दें कि चिक्की और सोहेल काफी करीबी दोस्त हैं। यही वजह है कि अलाना की मेहंदी सेरेमनी उनके घर पर हुई। दरअसल, अलाना जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे के साथ शादी करने जा रही हैं।
मेहंदी सेरेमनी में अलाना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वे अपनी मां के साथ फंक्शन में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने फ्लोरल लहंगा पहना था और वह McCray's के साथ अपनी ड्रेस को ट्विन कर रही थी।
इस खास मौके पर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट हुईं। बता दें कि एक कॉजी मेहंदी फंक्शन के बाद आज अलाना की हल्दी सेरेमनी होगी। उसके बाद 16 मार्च को अलाना और इवोर की ड्रीमी वेडिंग होगी। इसके बाद ये कपल ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा।