देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टी ज़ोर शोर से कर रही है। ऐसे में बीजेपी की तरफ से उत्तराखंड का फेस ऑफ़ सीएम को लेकर अटकले लगाई जा रही है। फेस ऑफ़ सीएम को लेकर जब हमने बीजेपी के प्रवक्ता विनय गोयल से बात की तो उन्होंने कहा की उत्तराखंड का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अच्छा काम कर रहे है। इसलिए उत्तराखंड के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम का चेहरा होंगे और उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार आएगी।