अल्मोड़ा। बढ़ती तपिश के बीच अल्मोड़ा के ग्रामीण इलाकों में जल संकट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हर दिन गहराते जल संकट से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिन भर ग्रामीण पानी की जुगत में लग रहे है। हालांकि हर दिन जल संस्थान की ओर से टैंकर से पानी बांटा जा रहा है।अल्मोड़ा में लमगड़ा, ताकुला, हवालबाग, धौलादेवी, भैंसियाछाना ब्लॉक में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत बनी हुई है। इससे गर्मियों में लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। जल स्रोत सूखने से ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। इससे खासकर घरों में अकेले और बुजुर्ग लोग परेशान है। इधर, शुक्रवार को भी जल संस्थान की ओर से गहराते जल संकट के बीच लोगों को राहत देने के लिए आठ टैंकर पानी बांटा गया।