Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Sep 2021 9:00 pm IST

खेल

रवि शास्त्री ने बुक लॉन्च को कोसने वालों का किया मुँह बंद


भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच रद्द होने का जिम्मेदार भारतीय कोच रवि शास्त्री को बताया गया था। अब उन्हें कोसने वालों का मुँह शास्त्री ने बंद कर दिया है। शास्त्री ने कहा - " मुझे कोरोना मेरे बुक लॉन्च से नहीं हुआ क्योंकि मेरे बुक की लॉन्चिंग 31 अगस्त को थी और मैं 3 सितम्बर को पॉजिटिव आया। मुझे लगता है कि या लीड्स में हुआ, क्योंकि इंग्लैंड 19 जुलाई को खुल गया था और होटल खुल गए थे।