पौड़ी-कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। पूर्व में श्रीनगर के तीन घाटों पर कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, लेकिन इन सभी स्थानों पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई, जिस पर अब तहसील प्रशासन ने आईटीआई घाट को चयनित कर दिया है। आईटीआई घाट पर सभी व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं।