DevBhoomi Insider Desk • Tue, 28 Jun 2022 10:52 am IST
दून में आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ
13वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत 6 राज्यों के आदिवासी युवा और बच्चे देहरादून पहुंचे हैं. उद्घाटन मौके पर इन आदिवासी युवाओं ने अपने राज्यों की सांस्कृतिक विरासत को मंच पर प्रदर्शित कर दर्शकों का मन मोहा. कार्यक्रम में इन युवाओं को उत्तराखंड की विभिन्न जानकारियों से रूबरू करवाया गया. साथ ही बताया कि गया कि इन 7 दिनों में ये आदिवासी युवा प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध स्थानों पर घूमेंगे और यहां की जानकारियां हासिल करेंगे.