बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' शुक्रवार 17 फरवरी को देशभर के थियेटर्स में रिलीज हुई। अपनी फिल्म के पहले ही दिन एक्टर को भारी जुर्माने का सामना करना पड़ा। दरअसल मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को कार्तिक आर्यन की लग्जरी लेम्बोर्गिनी कार का चालान काट दिया है। इस बात की जानकारी खुद मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
बता दें कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कार्तिक आर्यन की लेम्बोर्गिनी कार की तस्वीर को अपने ऑफिशयल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है और फिल्मी अंदाज में बताया है कि एक्टर की कार नो-पार्किंग जोन में खड़ी थी, जिसकी वजह से उनकी कार का चालान किया गया है। पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा- प्रॉब्लम ? प्रॉब्लम यह थी कि कार रॉन्ग साइड पार्क की गई थी! शहजादा' ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा सकते हैं, यह सोचकर 'भूल' न करें।' सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्वीट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।