उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिनभर चटख धूप खिल रही है। हालांकि, मौसम विभाग ने सोमवार से दो दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने की आशंका जताई है। जिसके तहत पहाड़ी क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार और मैदानी क्षेत्रों में झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में बारिश नहीं हुई है, जिससे मौसम शुष्क है और पारे में इजाफा हो रहा है। हालांकि, पिछले दो दिनों से पारा सामान्य के आसपास ही बना हुआ है, लेकिन अगले कुछ दिन में पारे में इजाफा हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार और मंगलवार को मौसम करवट बदल सकता है।