दयानंद इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में इशिता गोयल ने 95.2 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया है। दूसरे स्थान पर 93.8 के साथ हिमांशी जोशी व तीसरे स्थान पर 93 पूजा टम्टा रही। प्रधानाचार्य गंगा दत्त जोशी ने बताया कि इंटर में मीमांशा बिष्ट ने 96, प्रीति धामी 89.8 व अशरा खान 88.8 फीसदी अंकों के साथ पहले तीन स्थान पर रहे।