Read in App


• Thu, 10 Jun 2021 10:16 am IST


भारी बरसात से मालदेवता में आया मलबा, अन्य क्षेत्रों से कई गांवों का टूटा संपर्क


देहरादून। मालदेवता में भारी बरसात की वजह से सड़क कटिंग का पूरा मलबा नीचे मुख्य सड़क पर आ गया और लोगो के घरों में भी मलबा घुस गया वीडियो में मलबे की भयावहता दिखाई दे रही है , आपको बता दे कि मालदेवता में झोल गाँव मे भारी बारिश के आने से बड़ी संख्या में मलबा आया जिससे रोड पूरी तरह ब्लॉक हो गई , इसकी वजह से सत्यों ,क्यारा मार्ग और द्वारा गाँव मे जाने के लिए रास्ता ब्लॉक हो गया , दरअसल बोंठा गाँव के लिए सड़क निर्माण का काम हो रहा है रात में हुई भारी बारिश के चलते मलबा नीचे आ गया, गाँव वालों के अनुसार लगभग 10 फ़ीट तक मलबा आया है ।