चम्पावत: डीएम विनीत तोमर ने निर्माण कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। विकास कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उन्होंने स्थलीय निरीक्षण करने को कहा। डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्रीय, जिला और राज्य योजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित समय तक धनराशि खर्च नहीं करने वाले विभागों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।