हरिद्वार। रोशनाबाद में बनने जा रहे उत्तराखंड राज्य के पहले राजकीय मल्टीस्पेशलिटी होम्योपैथिक हॉस्पिटल के लिए चयनित भूमि का आयुष मंत्रालय भारत सरकार की टीम ने निरीक्षण किया। टीम की ओर से स्थलीय मौका मुआयना करने के बाद प्रस्तावित भूमि को उपयुक्त बताया गया। सरकार की ओर से रोशनाबाद में चलने वाले होम्योपैथिक अस्पताल में राजकीय मल्टीस्पेशलिटी होम्योपैथिक हॉस्पिटल बनाया जाना है। राजकीय मल्टीस्पेशलिटी होम्योपैथिक हॉस्पिटल के लिए सरकार की ओर से डेढ़ करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया है। इसमें एक करोड़ रुपये से राजकीय मल्टीस्पेशलिटी होम्योपैथिक हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा। 50 लाख रुपये से राजकीय मल्टीस्पेशलिटी होम्योपैथिक हॉस्पिटल में होम्योपैथिक की विशेष ओपीडी चलाने के लिए डॉक्टरों के वेतन पर खर्च किए जाएंगे।बृहस्पतिवार को आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने राजकीय मल्टीस्पेशलिटी होम्योपैथिक हॉस्पिटल के लिए प्रस्तावित रोशनाबाद के अस्पताल के परिसर की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम की ओर से होम्योपैथिक अस्पताल में डॉक्टर ओपी नौटियाल की ओर से देखे जा रहे मरीजाें को भी देखा। उन्होंने मरीजों की भीड़ को देखकर डॉक्टर की प्रशंसा की।