अगस्त्यमुनि में मंदाकिनी शरदोत्सव के दौरान समापन अवसर पर लक्की ड्रा इनामों की घोषणा की गई। इस मौके पर भारी जनसमूह के सामने लक्की ड्रॉ खोला गया। जिसमें पहला इनाम मोटर साइकिल सिंचाई खण्ड केदारनाथ में कार्यरत जयनाराण बमोला के नाम निकली। जबकि दूसरा इनाम स्कूटी ग्राम नौला सिमतोली के आशुतोष और तीसरा इनाम टीवी फाटा के प्रांजल सेमवाल के नाम निकाला जबकि चौथा इनाम मोबाइल फोन रियाज बाबू ठेकेदार भीरी के नाम निकला।