Read in App


• Sun, 2 May 2021 8:17 am IST


उत्तराखंड: अपने ससुराल पहुंचे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय मिश्रा


न्यूटन, फंस गए रे ओबामा, आंखों देखी और मसान जैसी तमाम फिल्मों में शानदार एक्टिंग करने वाले और अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले मशहूर एक्टर संजय मिश्रा को आखिर कौन नहीं जानता होगा। बॉलीवुड में सैकड़ों फिल्मों और कई धारावाहिकों में अभिनय कर चुके अभिनेता संजय मिश्रा आजकल पिथौरागढ़ की वादियों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। वे आजकल पिथौरागढ़ के डीडीहाट में सुकून के दिन गुजार रहे हैं।


अक्सर बॉलीवुड के एक्टर्स पहाड़ों पर शूटिंग के लिए आते हैं मगर बॉलीवुड के शानदार अभिनेताओं में से एक संजय मिश्रा पिथौरागढ़ के डीडीहाट में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।

पिथौरागढ़ अभिनेता संजय मिश्रा का ससुराल है और वे अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ अपने ससुराल पिथौरागढ़ के डीडीहाट में एक पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए हैं। पहाड़ के नैसर्गिक सौंदर्य से वे अभिभूत दिखे। उनका कहना है कि पहाड़ों से मुझको खासा लगाव है और पहाड़ की ताजी हवा खुशनुमा मौसम और यहां की सदाबहार वादियां अक्सर उनको अपनी ओर खींच लाती हैं।