Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 27 Sep 2022 5:34 pm IST


हेलगूगाड़ के पास बंद गंगोत्री हाईवे खुला, यात्रियों को मिली राहत


उत्तरकाशी :  हेलगूगाड़ के समीप भूस्खलन के कारण तीन दिन से बंद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को बीआरओ ने मंगलवार सुबह यातयात के लिए सुचारू कर दिया है। जिस पर जिला मुख्यालय, नेताला और भटवाड़ी सहित गंगनानी में फंसे हुए तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली है।बता दें कि भटवाड़ी से आगे हेलगूगाड़ में पहाड़ी से चट्टानी मलबा लगातार गिरने के कारण बीआरओ की मशीनरी हाईवे को आवाजाही के लिए नहीं खोल पा रही थी। बारिश के येलो अलर्ट और हेलगूगाड़ में भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने बीते शनिवार और रविवार को गंगोत्री धाम की यात्रा रोकने का निर्णय लिया था। सोमवार को उत्तरकाशी और अन्य यात्रा पड़ावों पर ठहरे हजारों यात्री गंगोत्री धाम के दर्शन की इंतजारी में थे, लेकिन हाईवे न खुल पाने से यात्रियों के दर्शन की उम्मीद टूट गई थी। लेकिन मंगलवार सुबह 7:30 बजे बीआरओ ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर दिया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हेल्गूगाड़ के पास गंगोत्री हाईवे यातयात के लिए सुचारू कर दिया है।