काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत दमुवाढूंगा में जमरानी कॉलोनी के पुराने सरकारी आवास गिराने में जुटे ठेकेदार दीवार और छत गिरने से नीचे दब गया. इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि काम कर रहा ठेकेदार हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में एमए तृतीय वर्ष का छात्र था. छात्र की मौत के बाद से परिवार में कोहराम में मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ परिवार चलाने के लिए ठेकेदारी का काम भी करता था. घटना रविवार दोपहर बाद की बताई जा रही है.
मकान का मलबा गिरने से युवक की मौत: जानकारी के मुताबिक गौलापार दानीबंगर किशनपुर निवासी विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ वकील (24) पुत्र डूंगर सिंह बिष्ट एमबीपीजी में एमए तृतीय वर्ष का छात्र था. परिवार की माली हालत खराब थी और इसलिए वह काम भी करता था. इन दिनों वह दमुवाढूंगा स्थित जमरानी कॉलोनी के पुराने सरकारी आवास गिराने का काम कर रहा था. बताया जाता है कि मुख्य ठेकेदारों ने उसे ठेका दिया था.