देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से राजभवन में देहरादून के नव नियुक्त एसएसपी डॉक्टर योगेन्द्र सिंह रावत ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि देहरादून में कानून व्यवस्था की स्थिति सदैव सुदृढ़ रखनी आवश्यक है। महिलाओं के विरुद्ध अपराध एवं नशे के व्यापार पर प्रभावी रोक लगाना पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। आम जनमानस को सरल एवं सुलभ न्याय मिले, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। राज्यपाल ने नए एसएसपी को उनके दायित्वों के कुशलता पूर्वक निर्वहन की शुभकामनाएँ भी दीं।