शहर में अवैध निर्माण पर हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने सख्त कार्रवाई की है. दरअसल इन दिनों अवैध निर्माणों पर हरिद्वार विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है. एचआरडीए की टीम ने संयुक्त सचिव अभिनव शाह आईएएस के नेतृत्व में क्षेत्र के भौरी मुस्तकम लक्सर रोड पर लगभग 5 बीघा क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृति के व्यावसायिक परिसर सहित निर्माण को सील कर दिया है. बताया गया है कि उक्त निर्माण स्थल पर मिट्टी का भरान भी किया जा रहा था.
बता दें कि अवैध निर्माण की शिकायत पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट , तहसील प्रशासन व एचआरडीए टीम के साथ बीते दिन अवैध निर्माण पर कार्रवाई की. शिकायत पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह तहसील प्रशासन व रुड़की विकास प्राधिकरण टीम के साथ भारापुर भौरी मार्ग पहुंचे, जहां निर्माण से संबंधित जांच करने के बाद निर्माण को सील कर दिया.