टिहरी: सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर चंबा में आयोजित मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय समिति के प्रबंधक व आरएसएस के जिला प्रचारक राजपुष्प और विद्यालय प्रधानाचार्य इंद्रपाल परमार ने दीप जलाकर कर किया। उन्होंने कहा कि आदर्श समाज निर्माण में माताओं की भूमिका अहम होती है। माता ही किसी बच्चे की प्रथम शिक्षिका होती है। माता ही बच्चों को संस्कार देकर आदर्श नागरिक बनाती है, जिससे एक आदर्श समाज का निर्माण होता है। सम्मेलन में छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए माताओं और शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में संध्या चमोली, केशवानन्द मैठाणी, मंजू, सुनीता देवी, रोशनी सिंह, सुरजीत पुंडीर, विमला देवी, सरोजनी आदि मौजूद थे।