तहसील थराली में स्वामित्व योजना के तहत राड़ीबगड़, ढूंगाखोली और सूना गांव का सर्वे किया गया। पटवारी सीएस बुटोला ने बताया कि इस योजना के तहत आबादी वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण ड्रोन से किया जा रहा है। तहसील अभिलेखों के अनुसार आबादी वाले क्षेत्रों में जिन लोगों ने अपने भवन बनाए हैं उन्हें उनके नाम पर दर्ज किया जाएगा। अभी तक यह था कि भवन तो बने थे, लेकिन वे भवन स्वामी के नाम पर दर्ज नहीं थे। उन्हें भवनों का स्वामित्व दिया जाएगा। इस योजना के तहत तहसील थराली के 21 गांवों का सर्वेक्षण किया जा चुका है।