हल्द्वानी। डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने विधानसभा चुनाव को लेकर अधीनस्थों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। डीआईजी ने बताया कि पिछले महीने परिक्षेत्रीय स्तर पर मैदानी और पर्वतीय क्षेत्र के थानों की कार्यों के आधार पर रैंकिग की गई। इसमें मैदानी क्षेत्र से लालकुआं कोतवाली और पर्वतीय क्षेत्र में थाना तामली जिला चंपावत ने प्रथम स्थान पाया।
डीआईजी डॉ. भरणे ने कैंप कार्यालय में जनपदों की वर्चुअल मासिक अपराध गोष्ठी में अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुराने अपराधियों पर जिला बदर और गैंगस्टर की कार्रवाई करने के टिप्स दिए। बताया कि चुनाव में बाधा कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों की अभी से चिह्नित कर उनकी नियमित निगरानी करनी होगी। बढ़ते साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए ठगी के मामलों को भी गंभीरता से लेना होगा। उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने की हिदायत दी है। डीआईजी ने बताया कि पिछले महीने परिक्षेत्रीय स्तर पर मैदानी और पर्वतीय क्षेत्र के थानों की कार्यों के आधार पर रैंकिग की गई।