पंजाब कांग्रेस मामलों के प्रभारी हरीश रावत आज चंडीगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरान हरीश रावत पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात करेंगे । जानकारी के अनुसार, उनका यह दौरा कैप्टन और सिद्धू की बैठक को लेकर किया जा रहा हैं। लम्बे वक्त सें दोनों नेताओं के बीच चल रही नोक-झोंक को लेकर सुलह कराने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा हरीश रावत का अन्य बागी मंत्रियों और विधायकों से भी मिलने का कार्यक्रम है। आपको बता दे की, नवजोत सिंह सिद्धू हमेशा से मुख्यमंत्री के कामकाज की शैली को लेकर हमलावर रहे हैं।