हॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम हीरो टॉम क्रूज को आखिर कौन नहीं जानता होगा। उन्हें लोग एक्शन किंग के नाम से जानते हैं। पूरी दुनिया उनके करोड़ों फैंस हैं। आज हम आपको दिखाएंगे टॉम क्रूज की बेटी को। वैसे तो टॉम क्रूज के बेटी सूरी क्रूज अब बड़ी हो गई हैं।

जी हां, टॉम क्रूज एक बेटी के पिता हैं, और उनकी बेटी का नाम सूरी क्रूज हैं। सूरी क्रूज, टॉम क्रूज और उनकी पूर्व पत्नी केटी होम्स की बेटी हैं।

