उधमसिंह नगर-सड़क हादसे में दोराहा पुलिस चौकी में तैनात दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नगर के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया, जहा से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। आनन-फानन में ही सीओ वंदना वर्मा व एसएसआइ जसविंदर सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने हादसे के बाद मौके से भागने का प्रयास कर रहे आरोपित कार चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।