Read in App


• Sat, 3 Jul 2021 12:57 pm IST


मखौल बना जल जीवन मिशन, काम अधूरा छोड़ा


जल जीवन मिशन योजना का कार्य आधा अधूरा छोड़ने से मल्ली मिरई के ग्रामीण गुस्सा हैं। कई बार शिकायत के बावजूद क्षतिग्रस्त स्टेंडपोस्ट भी दुरुस्त न होने से आक्रोश और बढ़ गया है। आरोप है कि विभागीय लापरवाही से क्षेत्रवासी पेयजल संकट से बेहाल हैं। ग्रामीणों ने पेयजल मंत्री को पत्र लिख साफ कहा है कि समस्या का निदान न हुआ तो आंदोलन करेंगे। मल्ली मिरई में योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य अरसे से ठप पड़ा है। ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत के केवल एक वार्ड में लाइन बिछाने का कार्य पूरा करने के बाद योजना को अधूरा छोड़ दिया गया है।