Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 Aug 2021 6:16 pm IST

वीडियो

हरदा के "जय श्री गणेश" पोस्टर से गर्मायी सियासत



पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया। जिससे उत्तराखंड की राजनीति गर्मा गयी है। हरदा के जय श्री गणेश वाले पोस्टर को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा और कांग्रेस से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है। दरअसल हरीश रावत कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमे लिखा है जय श्री गणेश पोस्टर में गणेश गोदियाल भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं। इसके नीचे उन्हें देव वेशभूषा में विभिन्न अस्त्रों से प्रहार करते हुए दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर चर्चाओं का विषय बन गया और काफी वायरल हो रहा है। वहीं इससे सियासत गर्मा गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने एक बार सोनिया गांधी को देवी के रूप में प्रदर्शित किया था। वहीं हरीश ने पलटवार करते हुए भाजपा से पूछा है कि क्या गणेश गोदियाल को जय श्री गणेश बोलने का अधिकार नहीं है।