भाजपा में शामिल हुए कई युवा
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी को सोमवार को बड़ी सफलता मिली । इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली आयोजकों का दावा है कि यह सभी कांग्रेस छोड़कर आए हैं ।
खड़खड़ी नई बस्ती में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने सभी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी। भाजपा में शामिल हुए युवा कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि युवा वर्ग लगातार पार्टी में सम्मिलत हो रहा है। भाजपा में सभी कार्यकर्ता पारिवारिक सदस्य की तरह हैं। पार्टी में शामिल हुए युवाओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा। मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि युवाओं का रूझान भाजपा की और बढ़ रहा है। महामंत्री तरुण नैयर, दिनेश पांडे, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष वात्सल्य वासु, युवा मोर्चा अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे, विमल कुमार, राकेश कुमार शर्मा, गौरव भारद्वाज आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।