विश्व दिव्यांग दिवस पर राड्स संस्था के तत्वावधान में विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 लोगों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। दो दिव्यांगजनों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए सिलाई मशीन दी गई। 3 मानसिक दिव्यांगों को राशन वितरण करने के साथ ही 5 जरूरतमंदों को कान की मशीनें दी गई।
मिलन केंद्र बौराड़ी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान देने का काम जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान और नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल सहित प्रमुख लोगों के हाथों शाल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।