Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Sep 2021 11:25 am IST

ब्रेकिंग

1478 श्रद्धालुओं ने किए चारधाम में दर्शन


चारों धाम में दर्शनों को देशभर से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। सोमवार को 1478 श्रद्धालुओं ने चारों धाम में दर्शन किए। इनमें सर्वाधिक संख्या केदारनाथ धाम पहुंचने वालों की थी। उधर, सोनप्रयाग से दोपहर दो बजे तक 631 यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए। हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर की यात्रा भी जोर पकड़ने लगी है। तीसरे दिन 102 श्रद्धालुओं दरबार साहिब व लोकपाल में मत्था टेका। पिंडदान को ब्रह्मकपाल तीर्थ पहुंच रहे श्रद्धालु पितृपक्ष शुरू होने के साथ ही बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु ब्रह्मकपाल तीर्थ में पितरों के निमित्त तर्पण-पिंडदान भी कर रहे हैं। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि सोमवार को स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा दिल्ली, बिहार, आंध्र प्रदेश व मध्य प्रदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने तर्पण व पिंडदान किया।