देहरादून। रेलवे ने देहरादून से अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज और लखनऊ, गोरखपुर जाने वाले यात्रियों के लिए देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस के संचालन को 30 जनवरी तक बढ़ा दिया है। वहीं, देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस के संचालन को एक अप्रैल तक के लिए मंजूरी दे दी है।
हालांकि, हरिद्वार और एक्कड़ रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण के चलते ट्रेनों का संचालन 29 दिसंबर से पांच जनवरी तक बंद रहेगा। उसके बाद ट्रेनों का संचालन यथावत शुरू कर दिया जाएगा।