Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 17 Oct 2021 3:28 pm IST


स्कूटी सवार युवक की मौत


मुख्यालय पौड़ी में कोटद्वार रोड पर शुक्रवार रात एक स्कूटी पैराफिट से टकरा गई। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। युवक शादी समारोह से लौट रहा था। युवक की मौत के बाद पौड़ी के युवाओं में शोक की लहर है।

पौड़ी के सेंट थॉमस स्कूल मोहल्ला निवासी दीपक राणा (25) पुत्र चंद्रशेखर राणा शुक्रवार को बंगर गांव में शादी समारोह में शामिल होने गया था। वह स्कूटी से घर लौट रहा था। घर से करीब एक किलोमीटर पहले कोटद्वार रोड पर छतरीधार में दीपक की स्कूटी सड़क के पैराफिट से जा टकराई और वह सड़क से नीचे गिर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे से आ रहे कुछ युवाओं ने दीपक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया। उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।