Read in App


• Mon, 3 May 2021 11:45 am IST


एंबुलेंस लुटेरों के बीच धर्मनगरी में शुरू हुई फ्री एंबुलेंस सेवा..


हरिद्वार-कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच लुटेरे बन चुके एंबुलेंस संचालकों को आइना दिखाने के लिए धर्मनगरी में फ्री एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। मरीजों के जरूरतमंद परिजन फ्री एंबुलेंस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। शहर में कोरोना काल का फायदा उठाने के लिए एंबुलेंस संचालकों की ओर से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। शनिवार को ही एक फ्रीजर एंबुलेंस संचालक ने 36 घंटे शव रखने और दो किमी दूर श्मशान ले जाने के 80 हजार रुपये मांग लिए गए थे।