Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 May 2023 3:12 pm IST


Summer Fashion Tips: गर्मियों में राहत देते हैं ये कूल और कंफर्टेबल कपड़े, आप भी कर सकते हैं ट्राई


गर्मियों में पसीना या फिर बॉडी के डिहाइड्रेट होने की वजह से कई बार चिड़चिड़ापन होने लगता है। ऐसे में लोग डाइट में बदलाव करने के साथ ही कपड़े भी ऐसे पहनना पसंद करते हैं जो गर्मी से राहत देने के साथ ही फैशनेबल भी दिखे। ऐसे में समर फैशन में कलर का चयन बेहद अहम हो जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान फैशन टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपको भरी गर्मी में भी बेहतर फील कराएंगे और आपका लुक भी परफेक्ट दिखेगा।

सफेद या लाइट कलर

गर्मी में हर किसी को अपने वॉर्डरोब में लाइट कलर की आउटफिट्स को जगह दे देनी चाहिए। कहते हैं कि व्हाइट या फिर   कलर के कपड़ों में गर्मी कम लगती है और इसमें लुक भी अट्रैक्टिव भी नजर आता है। आप शॉर्ट ड्रेस, साड़ी, शर्ट या फिर पेंसिल स्कर्ट को भी इस सीजन में ट्राई कर सकते हैं बस इनका कलर लाइट या सफेद होना चाहिए।

फैब्रिक और प्रिंट

गर्मी में पसीना ज्यादा आता है। ऐसे में कॉटन या फिर लिनन फैब्रिक से बने कपड़े पहनना ज्यादा बेहतर होता है। साथ ही प्रिंट का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। गर्मी में फ्लोरल प्रिंट पहनना चाहिए। इस तरह के प्रिंट आपको कूल लुक देते हैं।

कम्फर्टेबल आउटफिट

गर्मी में टाइट आउटफिट पहनने से बचना चाहिए। हमेशा ढीले ढाले कपड़े पहने की कोशिश करें। इससे गर्मी कम से कम लगेगी। लड़के टी-शर्ट पर शर्ट के बटन खोलकर कूल दिख सकते हैं तो वहीं लड़कियां प्लाजो, मैक्सी ड्रेस, शॉर्ट ड्रेस या दूसरे ऑप्शन का चयन कर सकती हैं।

मिक्स और मैच टेक्सचर

गर्मियों में कपड़ों की मैचिंग का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। आप लेस टॉप पर डेनिम शॉर्ट्स कैरी कर सकती है। वहीं कॉर्टन टी-शर्ट पर सिल्क स्कर्ट भी अच्छी लगती है। टेक्सचर के बीच कंट्रास यूनिक और आइ कैचिंग लुक देता है।