मुख्यालय पौड़ी में एक सप्ताह बाद भी पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं हो पाई है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नानघाट पेयजल योजना से मुख्यालय में दो एमएलडी पेयजल आपूर्ति होती है। बादल फटने से इसकी 35 मीटर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है लेकिन एक सप्ताह बाद भी विभाग पेयजल लाइन को दुरुस्त नहीं कर पाया है। श्रीनगर पंपिंग योजना से नदी में बरसात से आने वाले गाद भरे पानी से भी जलापूर्ति में अनियमितता देखने को मिल रही है।