Read in App


• Wed, 31 Jul 2024 10:28 am IST


उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी बारिश के आसार, रेड अलर्ट जारी


देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. खास बात यह है कि इस बार मैदानी जिलों से लेकर पर्वतीय जिलों तक में भी रेड अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे तक कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है और जिससे सामान्य जनजीवन भी अस्त व्यस्त रहेगा.गढ़वाल मंडल में हरिद्वार देहरादून टिहरी और पौड़ी जिले में तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है. उधर कुमाऊं मंडल में भी उधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले भारी बारिश से प्रभावित रहेंगे. राज्य के कई जिलों में जिलाधिकारी द्वारा रेड अलर्ट को देखते हुए पहले ही स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. उधर खास तौर पर ऐसे क्षेत्रों में एहतियात बरतने के लिए कहा गया है जो नदियों के किनारे पर बसे हुए हैं. जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में गाड़-गदेरों के आसपास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है.