DevBhoomi Insider Desk • Thu, 12 Jan 2023 4:13 pm IST
Joshimath Sinking: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जा सकते हैं जोशीमठ, बोले- धामी सरकार खोज रही समाधान
उत्तराखंड का जोशीमठ शहर भू-धंसाव के कारण इन दिनों चर्चाओं में है. शहर को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार संयुक्त से हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं गृह मंत्रालय के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय भी जोशीमठ के हालात को लेकर चिंतित हैं. क्योंकि जोशीमठ में भारतीय सेना का बिग्रेड मुख्यालय है. जोशीमठ सामरिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है. यहां से भारत-तिब्बत सीमा महज 100 किमी है. यही वजह है कि रक्षा मंत्रालय भी जोशीमठ में चल रही सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.वहीं जोशीमठ को लेकर लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उत्तराखंड धामी सरकारी जोशीमठ का सामाधान खोजने में लगी हुई है. केंद्र सरकार भी उत्तराखंड सरकार को हर संभव मदद दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जोशीमठ को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की.