Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 Aug 2022 3:21 pm IST


बरसात के मौसम में बाल खो रहे हैं मजबूती ? स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स


बरसात के मौसम में बाल सबसे ज्यादा डैमेज होते हैं इसलिए बालों को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। बेशक, आपके बालों का टेक्सचर और मजबूती अलग हो सकती है, लेकिन आपको बालों की मजबूती के लिए बेसिक टिप्स फॉलो करने होते हैं। बालों को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए फॉलो करें कुछ टिप्स- 


कंडीशनर का इस्तेमाल करना न छोड़ें- अपने बालों की देखभाल के लिए कंडीशनर को कभी स्किप न करें और हर बाल धोने के बाद इसका इस्तेमाल करना कभी न छोड़ें। कंडीशनर को अपने बालों की लंबाई के निचले सिरों में लगाएं और कम से कम दो मिनट तक लगा रहने दें।

सही शैम्पू चुनें- बालों के हिसाब से सही शैम्पू चुनना बालों को मजबूत बनाने का सबसे अच्छा तरीका है। अपने बालों के झड़ने की समस्या का समाधान करने के लिए केमिकल फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें। एंटी-हेयर फॉल शैम्पू का इस्तेमाल करें। जिसमें प्रो-विटामिन बी5 फॉर्मूला और  चावल का पानी मौजूद हो। यह बालों को भीतर से मजबूत बनाता है।

डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट- बालों को मजबूत बनाने के लिए डीप कंडीशनिंग बहुत जरूरी है। रोजाना बालों को टाइट बांधने, पॉल्यूशन, धूल-मिट्टी से बालों की रूट्स पर असर पड़ता है। ऐसे में डीप कंडीशनिंग बहुत जरूरी है। हर 2-3 सप्ताह में एक बार डीप कंडीशनिंग से बाल कम उलझते हैं। आप होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।