Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 19 Dec 2021 5:55 pm IST


विजय संकल्प यात्रा से अपनी जग हंसाई करा रही भाजपा ...नरेश शर्मा


हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा ने भाजपा द्वारा निकाली जा रही  विजय संकल्प यात्रा पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा इस यात्रा को निकाल कर अपनी जग हसाई करा रही है। यात्रा में लोगों की कमी स्पष्ट रूप से यह संकेत दे रही है कि जनता ने भाजपा और उनकी सरकार से अब किनारा कर लिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था। यात्रा के दूसरे दिन हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में यात्रा निकाली गई। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई यात्रा को सुपर फ्लॉप बताते हुए कहा कि यात्रा में इतने भी लोग नहीं जुटे जितने सामान्य तौर पर होने वाली नुक्कड़ सभाओं में जुट जाते हैं, इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि जनता ने भाजपा को पूरी तरह नकार दिया है । उन्होंने कहा कि जनता की नाराजगी का ही यह कारण रहा कि क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री खुद भी यात्रा में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास खो चुकी भाजपा यात्रा को निकाल कर अपनी जग हंसाई करवा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस तरह से जनता से जुड़े हुए मुद्दों को चुनावी एजेंडे में शामिल कर रही है उससे भारतीय जनता पार्टी में खलबली है और जनता में उत्साह है यही वजह है कि अब भाजपा से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है और आने वाले चुनाव के बाद राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बननी तय है। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी सरकार में आते ही अपने सभी चुनावी वायदों जिनमें 300 बिजली यूनिट मुफ्त हर परिवार को नौकरी,  महिलाओं को एक ₹1000 महीना और नौकरी  मिलने तक हर परिवार को ₹5000 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया है। सभी को पूरा किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का लाभ भी हर नागरिक को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की विजय संकल्प यात्रा की विफलता भाजपा की हार का स्पष्ट संकेत दे रही है।