कांग्रेस से अलग होकर पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे। दिल्ली स्थित उनके आवास पर दोनों नेताओं के बीच पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बातचीत की संभावना है। माना जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर भाजपा के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं और आगामी चुनावों को लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं। भाजपा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ गठबंधन में पंजाब चुनाव लड़ेगी। माना जा रहा है कि दोनों पार्टियां अकाली दल को लेकर पंजाब में एक बड़ा गठबंधन तैयार करने पर विचार कर रही हैं।