नैनीताल-काशीपुर रोड पर स्थित प्लाईवुड फैक्टरी में शॉर्टसर्किट से अचानक आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियों से एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। आग से करीब 30 लाख रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। घटना से फैक्टरी में काम रहे 30 से 40 कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।